
NH 730 पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक चालक अधिवक्ता का पैर कटा, अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलटा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा विद्यापति गांव के सामने अनियंत्रित गति से महराजगंज की तरफ से आ रही ओवर लोड पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्टर मार दी,जिसमे बाइक सवार के दाहिने पैर में काफी चोटे आई हैं और दायां पैर कट कर अलग हो गया है। गुरुवार को महराजगंज के तरफ सेआलू लदी पिकअप सिसवा मुंशी की तरफ जा रही थी। गुरुवार को सुबह लगभग9.30बजे बजे बरवा विद्यापति के सामने पिक अप अनियंत्रित होकर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी एवं महराजगंज दीवानी कचहरी के अधिवक्ता कृष्णा शुक्ला पुत्र गंगा शुक्ला को जोरदार ठोकर मार दी ।जिससे बाइक सवार के दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई तथा दायां पैर टूट कर अलग हो गया। घटना के बाद पिकअप पलट ग ई और आलू के बोरे सड़क पर बिखर गये। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए ।पिकअप चालक विश्वकर्मा पुत्र मैनेजर विशुनपुर खुर्द चौकी सिसवा मुंशी ,थाना भिटौली का निवासी बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को फोन कर 108के माध्यम से घायल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल